आज सभी बैंक रहेंगे बंद

फोटो बैंक का. -देशभर के 10 लाख बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर – साधना भवन के समक्ष करेंगे कर्मी प्रदर्शन – एटीएम से पैसों की होगी निकासी आज सभी बैंक रहेंगे बंदसंवाददाता, देवघर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बुधवार को देशभर के सभी बैंकों के साथ देवघर के बैंक भी बंद रहंेंगे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

फोटो बैंक का. -देशभर के 10 लाख बैंककर्मी रहेंगे हड़ताल पर – साधना भवन के समक्ष करेंगे कर्मी प्रदर्शन – एटीएम से पैसों की होगी निकासी आज सभी बैंक रहेंगे बंदसंवाददाता, देवघर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बुधवार को देशभर के सभी बैंकों के साथ देवघर के बैंक भी बंद रहंेंगे. इस दौरान देशभर के 10 लाख बैंक कर्मी (अधिकारी व कर्मचारी) एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. एसबीआइ देवघर जोन के डीजीएस अजय शंकर पांडेय ने बताया कि पिछले दो वर्षों से बैंक कर्मियों का 10वीं वेतन समझौता सरकार के स्तर से लंबित है. इस पर सुनवाई न होने के कारण बैंक कर्मियों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी है. कई दफा प्रयास के बावजूद वेतन संबंधी समस्या का निदान निकल नहीं पाया. इस बात को लेकर सभी कर्मी दिन के 10 बजे साधना भवन स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के समक्ष जमा होंगे. जहां सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. ज्ञात हो नवंबर 2012 से 10वां वेतन समझौता लंबित है. इसे लेकर बैंक यूनियनों ने कई दफा सरकार से द्विपक्षीय वार्ता किया था. मगर परिणाम सार्थक नहीं निकला. एटीएम से पैसों की होगी निकासीहालांकि आम जनता को परेशानियां कम हो. इसके लिए शहर के सभी एटीएम खुले रहेंगे ताकि बैंक उपभोक्ताओं को पैसों की किसी तरह की कोई कमी न हो.

Next Article

Exit mobile version