ओके….डायरिया से एक की मौत
तालझारी. थाना क्षेत्र के तालझारी डुमरी टोला के स्वर्गीय सामुएल मरांडी के 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश मरांडी की मौत मंगलवार को डायरिया से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पतराश मरांडी मजदूरी करने के लिये सकरी गली समदा घाट गया था. मृतक रामवृक्ष यादव के यहां काम कर रहा था. वहां पत्थर तोड़ने के दौरान […]
तालझारी. थाना क्षेत्र के तालझारी डुमरी टोला के स्वर्गीय सामुएल मरांडी के 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश मरांडी की मौत मंगलवार को डायरिया से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पतराश मरांडी मजदूरी करने के लिये सकरी गली समदा घाट गया था. मृतक रामवृक्ष यादव के यहां काम कर रहा था. वहां पत्थर तोड़ने के दौरान डायरिया से ग्रसित हो गया. प्राप्त सूचना के अनुसार समय से इलाज नहीं होने से उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है.