काम देवघर का, मैटेरियल सप्लाइ गिरिडीह में !
देवघर: मधुपुर-लहरजोरी पथ अगर तैयार हो जाये तो मधुपुर से धनबाद की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जायेगी. वर्तमान में लोगों को गिरिडीह से होकर धनबाद जाना पड़ता है. 22 किलोमीटर मधुपुर-लहरजोरी पथ तैयार होने के बाद लोग मधुपुर से मार्गोमुंडा भाया गांडेय होते हुए सीधे टुंडी के समीप निकलेंगे. टुंडी से सीधे गोविंदपुर-धनबाद पहुंच […]
देवघर: मधुपुर-लहरजोरी पथ अगर तैयार हो जाये तो मधुपुर से धनबाद की दूरी 40 किलोमीटर कम हो जायेगी. वर्तमान में लोगों को गिरिडीह से होकर धनबाद जाना पड़ता है. 22 किलोमीटर मधुपुर-लहरजोरी पथ तैयार होने के बाद लोग मधुपुर से मार्गोमुंडा भाया गांडेय होते हुए सीधे टुंडी के समीप निकलेंगे.
टुंडी से सीधे गोविंदपुर-धनबाद पहुंच सकते हैं. पीडब्ल्यूडी के लिए मुसीबत बनी इस सड़क को पूरा करने के लिए विभाग ने मेसर्स संतोष कुमार चौरसिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को दो बार नोटिस जारी किया था. भूमि अधिग्रहण विवाद मुद्दों को लेकर कंपनी एक वर्ष तक कार्य बंद रखा.
दूसरी नोटिस में कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि मिक्सींग प्लांट के लिए विभाग ने एडवांस राशि दी है, लेकिन प्लांट का मैटेरियल दूसरे जिले गिरिडीह के बेंगाबाद रोड में लगाया जा रहा है. विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर प्लांट का मैटेरियल दूसरे जिले में सप्लाइ होना बंद नहीं किया गया तो राशि रिकवरी की कार्रवाई शुरू होगी.