48 घंटे से बीएसएनएल मोबाइल सेवा बाधित
जसीडीह: जसीडीह बाजार स्थित यात्री होटल परिसर में लगाये गये बीएसएनएल टावर सेवा बीते बुधवार से बाधित है. इस कारण बीएसएनएल सीम धारक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. उपभोक्ता किसी से भी मोबाइल पर संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. विशेषकर जब उत्तराखंड में जब बाढ़ से तबाही मची है और लोग अपने […]
जसीडीह: जसीडीह बाजार स्थित यात्री होटल परिसर में लगाये गये बीएसएनएल टावर सेवा बीते बुधवार से बाधित है. इस कारण बीएसएनएल सीम धारक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. उपभोक्ता किसी से भी मोबाइल पर संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
विशेषकर जब उत्तराखंड में जब बाढ़ से तबाही मची है और लोग अपने सगे-संबंधियों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. बी सिंह, एन दूबे, चंद्रशेखर, अमित आदि उपभोक्ताओं ने कहा कि 18 जून से लगाया गया. बीएसएनएल टावर काम नहीं कर रहा है व मोबाइल हाथ में दिखावे की वस्तु बन रह गयी है.
इन लोगों ने कहा कि बराबर टावर बाधित रहता है. टावर बाधित होने की शिकायत विभाग को कई बार दिया गया. लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण स्थानीय उपभोक्ताओं व जसीडीह स्टेशन होकर आवागमन करने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.