150 रु किलो बिक रहा धनिया पत्ता व अदरख

देवघर: बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के खेत-खलिहानों में भर आये पानी व आवागमन की समस्या के कारण सब्जियों की कीमत में तेजी से इजाफा हुआ है. अचानक कीमतें बढ़ने से आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. सब्जी की खरीदारी को लेकर सुबह-शाम सब्जी मंडी में खरीदारों व सब्जी विक्रेताओं के बीच कहासुनी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

देवघर: बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के खेत-खलिहानों में भर आये पानी व आवागमन की समस्या के कारण सब्जियों की कीमत में तेजी से इजाफा हुआ है. अचानक कीमतें बढ़ने से आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. सब्जी की खरीदारी को लेकर सुबह-शाम सब्जी मंडी में खरीदारों व सब्जी विक्रेताओं के बीच कहासुनी तक हो जा रही है.

एक पखवारा पहले सब्जी के जिस आइटम की कीमत 32 से 40 रुपये के बीच थी. उसकी कीमत आज 55 रु से अधिक चुकानी पड़ रही है. जो बैंगन 20-24 रुपये किलो थी. वो आज 38 रुपये के पार जा पहुंची है. इन सबके बीच आपूर्ति कम होने से धनिया पत्ता व अदरक की कीमत 150 रुपये किलो के पार पहुंच गया है.

इससे आम लोगों के साथ होटल संचालकों की परेशानी बढ़ गयी है. परेशानी का सामना करते हुए खरीदार रोज के मुकाबले अपनी खरीदारी कम कर दी है. लोगों का कहना है कि जब तक कीमतें घट नहीं जाती तब तक सब्जियों की खपत कुछ कम ही करेंगे. हालांकि इस बीच एक राहत की बात यह है कि सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले आलू व प्याज की कीमतें स्थिर है. दोनों की कीमत में मामूली इजाफा हुआ है.

कहते हैं सब्जी विक्रेता
इस संबंध में सब्जी विक्रेता जगेश्वर राउत का कहना है कि सब्जी उत्पादन करने वाले गांव व शहर से सब्जियों की आवक ही कम हो रही है. कम मात्र में सब्जियों का खेप शहर में पहुंचने व खपत ज्यादा होने के कारण कीमत बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version