एसडीएम ने किया पीटीआइ के मतगणना केंद्र का निरीक्षण
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह विधान सभा चुनाव को लेकर एसडीएम जय ज्योति सामंता ने बुधवार को डाबर ग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री सामंता ने इवीएम वज्र गृह एवं मतगणना को लेकर केंद्रों आदि की जांच की. साथ ही पीटीआइ पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई दिशा-निर्देश […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह विधान सभा चुनाव को लेकर एसडीएम जय ज्योति सामंता ने बुधवार को डाबर ग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान श्री सामंता ने इवीएम वज्र गृह एवं मतगणना को लेकर केंद्रों आदि की जांच की. साथ ही पीटीआइ पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इवीएम की सुरक्षा एवं मतगणना केंद्रों में शांति-पूर्वक और सही तरीके से वोटों गिनती हो सके इसी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. इस अवसर पर पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.