किरायेदार ने मकान मालिक से किया मारपीट
देवघर. बीएन झा पथ स्थित मकान मालिक लालू राउत ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. अपने शिकायत में श्री राउत ने कहा है कि उनके मकान में दीपू राउत किरायेदार के रूप में रहता है. पिछले कुछ महीनों से वो किराया नहीं दे रहा था. गत मंगलवार को जब […]
देवघर. बीएन झा पथ स्थित मकान मालिक लालू राउत ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. अपने शिकायत में श्री राउत ने कहा है कि उनके मकान में दीपू राउत किरायेदार के रूप में रहता है. पिछले कुछ महीनों से वो किराया नहीं दे रहा था. गत मंगलवार को जब दीपू से किराया मांगने उसके पास गये तो उसने पांच लोगों के साथ मिल कर लाठी-डंडा व कुदाल से मारपीट शुरू कर दी. इस बात की सूचना पाकर पहले मेरी पत्नी आयी, फिर उसके बाद मेरी बेटी भी आयी. दीपू व अन्य लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. इस बीच मेरी पत्नी के गले से सोने का एक भर का सोने का चेन छीन लिया. उसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये सहित घर में रखे बक्से से लगभग पांच हजार रुपये के कपड़े ले लिये. इस बीच हो-हल्ला मचाने पर वो लोग कमरे से निकल कर कहीं चले गये. लालू राउत ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगायी है.