जलसार पंप का पाइप फटा, मंदिर में विलंब से पहुंच रहा पानी
फोटो संजीव में री नेम है- निगम द्वारा नाला निर्माण कार्य में में फटा पाइप प्रतिनिधिदेवघर : जलसार संप से बाबा मंदिर तक पानी सप्लाई पाइप मानसरोवर के पास फट गया है. इससे बाबा मंदिर तक पानी पहुंचने में हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बरबाद हो रहा है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो निगम द्वारा […]
फोटो संजीव में री नेम है- निगम द्वारा नाला निर्माण कार्य में में फटा पाइप प्रतिनिधिदेवघर : जलसार संप से बाबा मंदिर तक पानी सप्लाई पाइप मानसरोवर के पास फट गया है. इससे बाबा मंदिर तक पानी पहुंचने में हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बरबाद हो रहा है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो निगम द्वारा नाला निर्माण कराने के दौरान मिट्टी काटने के समय पाइप फट गया है. इससे पानी नाले में बह रहा है. इस संबंध में मंदिर प्रबंधक से पूछने पर बताया की दो दिन के अंदर पाइप को नाले से हटवा कर पाइप दुरुस्त कर लिया जायेगा. पाइप को बदलने के लिये भी कहा गया है.