खुशखबरी! देवघर से श्रावणी मेले में रांची व पटना के लिए चलेंगे 180 सीटर विमान, इंडिगो ने की तैयारी

देवघर बाबाधाम जाने वालों के लिए खुशी की खबर है. दरअसल, बहुत जल्द देवघर से रांची और पटना के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है. एक जून से बेंगलुरु के लिए भी हवाई सेवा की शुरुआत होने वाली है.

By Kunal Kishore | May 11, 2024 9:22 PM

देवघर : श्रावणी मेला में देवघर से रांची व देवघर से पटना के लिए इंडिगो 72 सीटर की जगह 180 सीटर विमान चलायेगा . देवघर से रांची व पटना आने-जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. देवघर से रांची व पटना आने-जाने वालों में श्रद्धालु की संख्या अधिक होती है.

श्रावणी मेला में भी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जायेगी . इंडिगो के अनुसार, अक्सर रांची व पटना की फ्लाइट की सीटों फूल हो जाती हैं. टिकटों की बुकिंग भी तेजी से हो जाती हैं. कई यात्री देवघर से पुणे व मुंबई के लिए वाया रांची व पटना की कनेक्टिंग फ्लाइट भी लेते हैं, इस कारण रांची व पटना के लिए 72 सीटें अक्सर फूल हो जा रही हैं.

24 घंटे के अंदर देवघर-बेंगलुरु की 50 फीसदी टिकटों की हो गई बुकिंग

एक जून से शुरू होने वाली देवघर- बेंगलुरु फ्लाइट की बुकिंग 24 घंटे के अंदर 50 फीसदी हो गयी . 10 मई को शाम सात बजे टिकटों की बुकिंग शुरू हुई व 11 मई शाम सात बजे तक दोनों तरफ से 80 से अधिक टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. एक जून को बेंगलुरु से देवघर व वापस देवघर से बेंगलुरु की पहली उड़ान में ही 50 फीसदी यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग कराई है. नयी उड़ान शुरू करने को लेकर देवघर एयरपोर्ट में इंडिगो ने अपने कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Also Read : देवघर से मुंबई व गुवाहाटी के लिए सीधी हवाई सेवा होगी शुरू

Next Article

Exit mobile version