वरीय संवाददाता, देवघर.
नगर थाना क्षेत्र के बिलासी निवासी स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मी के अकाउंट से 18000 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने साइबर थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. जिक्र है कि, उन्होंने कुछ सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जिसे रिप्लेस करना था. रिप्लेसमेंट के लिए उन्होंने ऑनलाइन प्रोसेस मेल के जरिये कर दिया. इसके बाद उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर एपीके एप डाउनलोड कराया. उनके एक अकाउंट से 15000 रुपये व दूसरे अकाउंट से 3000 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. वहीं स्वास्थ्यकर्मी के क्रेडिट कार्ड से भी कुछ सामान खरीदारी की बात सामने आ रही है, किंतु अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने साइबर थाने की पुलिस से मामले में कार्रवाई कर ठगी हुई रकम वापस कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है