बिहार के पूर्व डीजीपी पहुंचे बाबा मंदिर
– फोटो संजीव में री नेम हैदेवघर. बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता बाबा मंदिर पहुंचे. श्री कुमार को मंदिर इस्टेट पुरोहित के पुत्र पिंकु महाराज ने विधि पूर्वक संकल्प करा पूजा-अर्चना करायी. पूजा के उपरांत पूर्व डीजीपी के साथ आये परिवार के लोगों ने आरती दिखा कर पूजा को संपन्न कर वापस लौट […]
– फोटो संजीव में री नेम हैदेवघर. बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता बाबा मंदिर पहुंचे. श्री कुमार को मंदिर इस्टेट पुरोहित के पुत्र पिंकु महाराज ने विधि पूर्वक संकल्प करा पूजा-अर्चना करायी. पूजा के उपरांत पूर्व डीजीपी के साथ आये परिवार के लोगों ने आरती दिखा कर पूजा को संपन्न कर वापस लौट गये. मौके पर बाबा मंदिर थानेदार सहित मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के अलावा कई लोग मौजूद थे.