मतदान प्रक्रिया का मिला प्रशिक्षण

फोटो मेल से सारवां. प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पी वन व पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने प्रोजेक्टर द्वारा इवीएम सील करने की गोपनीय जानकारी दी. साथ ही इवीएम से संबंधित सभी बारीकियों को गहनता से जानने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:03 PM

फोटो मेल से सारवां. प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पी वन व पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने प्रोजेक्टर द्वारा इवीएम सील करने की गोपनीय जानकारी दी. साथ ही इवीएम से संबंधित सभी बारीकियों को गहनता से जानने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जेएसएस विनोद कुमार दास, बीएओ विजय कुमार देव, जेई अमित कुमार, बीइइओ गिरिजानंद मिश्र समेत सारवां-सोनारायठाढ़ी के 212 मतदान पदाधिकारी ने प्रशिक्षण लिया.

Next Article

Exit mobile version