हंगामेदार रही होटल मालिकों की बैठक

देवघर: श्रावणी मेला -2013 के मद्देनजर शुक्रवार की शाम अनुमंडल कार्यालय में होटल में किराया निर्धारण को लेकर होटल मालिकों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता कर रहे थे. मगर दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

देवघर: श्रावणी मेला -2013 के मद्देनजर शुक्रवार की शाम अनुमंडल कार्यालय में होटल में किराया निर्धारण को लेकर होटल मालिकों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ जय ज्योति सामंता कर रहे थे. मगर दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका. बैठक चल ही रहा था.

इसी बीच आधे घंटे बाद सीओ धीरेंद्र कुमार सिंह व पीएचइडी के कनीय अभियंता भी बैठक में शामिल हुए . दोनों पक्षों से चल रही वार्ता के बीच सीओ ने मेले के दौरान प्रशासन की ओर से तैयार किये गये रूट-चार्ट की औपचारिक जानकारी दी. रूट-चार्ट की जानकारी मिलते ही होटल मालिक उग्र हो गये.

मेले में खर्च का आधा हिस्सा होटल व्यवसाय से
कई होटल मालिकों ने उसकी निंदा भी की. होटल मालिक जीवन प्रकाश ने पदाधिकारियों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि, विश्व प्रसिद्ध इस मेले के संचालन के लिए राज्य सरकार जिला प्रशासन को एक मोटी रकम फंडिंग करती है. उस फंड का आधा से ज्यादा हिस्सा होटल व्यवसाय से सरकार को जाता है. मगर प्रशासन शहर में नई व्यवस्था को बहाल करने के पहले होटल मालिकों से राय तक लेना उचित नहीं समझा.

थकान के बाद श्रद्धालुओं को होटल पहुंचने में होगी दिक्कत
रूट-चार्ट की निंदा करते हुए एक अन्य होटल मालिक रवि केसरी ने कहा कि, क्या लंबी दूरी तय कर अपने वाहन से देवघर पहुंचने वाले कोई भी श्रद्धालु व यात्री थकान के बाद वाहन को प्रशासनिक स्टैंड में छोड़ कर दूसरे अन्य वाहन को किराये में लेकर सपरिवार (दो-ढ़ाई किमी की दूरी तय कर) होटल पहुंचेगा. इस स्थिति में होटल व्यवसाय प्रभावित होगा. प्रशासन को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए. बाद में एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद सभी होटल मालिक शांत हुए.

पानी-बिजली मुहैया कराने व गंदगी हटाने पर हुई चर्चा
इससे पूर्व बैठक में पानी, बिजली, साफ-सफाई व अन्य जरूरी मसलों को मेले से पहले निबटाने का आग्रह किया. इस क्रम में होटलों के सामने समय-समय पर गंदगी की सफाई करने व निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की. इस बीच होटल का किराया निर्धारित नहीं किया जा सका. होटल ऑनर एसो़सिएशन के अध्यक्ष अलख निरंजन शर्मा ने शनिवार तक किराया संबंधी चार्ट तैयार कर प्रशासन को मुहैया कराने की बात कही है.

ये भी थे मौजूद
बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ जेके सिंह, विद्युत विभाग के पदाधिकारी, बाजार समिति के सचिव बी राय, पीएचइडी के अभियंता अशोक पासवान व अन्य,फायर ब्रिगेड ऑफिसर मिथिलेश सिंह, देवघर व मोहनपुर एमओ पी महतो व पीके सिन्हा, अनुमंडल कर्मी आरके पांडेय व बंभोला कुमार समेत होटल ऑनर एसो. के अध्यक्ष एएन शर्मा, होटल आम्रपाली क्लार्क इन के जीएम पी झा, जीवन प्रकाश, सोनू सिंह, डी मजूमदार, सोन कुमार, अमित सिंह सहित 50 से अधिक होटल मालिक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version