:::::::: अगर मैं विधायक होता :::::::::

झारखंड में चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीति पूरे उबाल पर है. गांव के चौपाल से लेकर शहर की गलियों तक राजनीति गरमा गयी है. हर किसी के सिर चढ़ कर बोलने लगी है. इस कॉलम में हम क्षेत्र के एक आम आदमी से जानेंगे कि अगर वो विधायक होते तो क्षेत्र के लिए उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:03 PM

झारखंड में चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीति पूरे उबाल पर है. गांव के चौपाल से लेकर शहर की गलियों तक राजनीति गरमा गयी है. हर किसी के सिर चढ़ कर बोलने लगी है. इस कॉलम में हम क्षेत्र के एक आम आदमी से जानेंगे कि अगर वो विधायक होते तो क्षेत्र के लिए उनकी तीन प्राथमिकताएं क्या होंगी? क्रम में जामताड़ा शहर के गांधी मैदान समीप रोबिन चाय दुकान चलाने वाले से जानेंगे कि अगर वे जामताड़ा के विधायक होते तो पहला तीन काम वे कौन सा करते.युवाओं को रोजगार देते जिससे रुकता पलायन : रोबिन कुमारफोटो है 13 जाम 05 चाय दुकानदार जामताड़ा : शहर के गांधी मैदान समीप रोबिन चाय दुकान चलाते हैं. इस दुकान की चाय लोग दूर-दूर से पीने आते हैं. यहां लोगों की भीड़ हमेशा लगी रहती है. रोबिन कुमार से पूछने पर बताया कि अगर उन्हें क्षेत्र का विधायक बनने का मौका मिला तो तीन काम में वह सबसे पहले रोजगार की व्यवस्था करेंगे ताकि क्षेत्र के युवाओं की बेरोजगारी की समस्या दूर हो. दूसरी शिक्षा व तीसरे सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे ताकि किसानों की स्थिति में सुधार हो.

Next Article

Exit mobile version