उत्सर्जी 2014 आर्ट, क्राफ्ट व फोटोग्राफी प्रदर्शनी 19 से

-सत्संग आर्टिस्ट फोरम करेगा आयोजन-21 नवंबर तक चलेगी प्रदर्शनीसंवाददाता, देवघरबड़ दा की 103 वीं जन्मतिथि के अवसर पर सत्संग नगर के कोलडिपो प्रांगण में इस बार भी उत्सर्जी 2014 आर्ट, क्राफ्ट व फोटोग्राफी की प्रदर्शनी का आयोजन 19 नवंबर से होगा. यह प्रदर्शनी 21 नवंबर पर तक चलेगी. प्रदर्शनी शाम चार बजे से रात नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 9:03 PM

-सत्संग आर्टिस्ट फोरम करेगा आयोजन-21 नवंबर तक चलेगी प्रदर्शनीसंवाददाता, देवघरबड़ दा की 103 वीं जन्मतिथि के अवसर पर सत्संग नगर के कोलडिपो प्रांगण में इस बार भी उत्सर्जी 2014 आर्ट, क्राफ्ट व फोटोग्राफी की प्रदर्शनी का आयोजन 19 नवंबर से होगा. यह प्रदर्शनी 21 नवंबर पर तक चलेगी. प्रदर्शनी शाम चार बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा. 20 नवंबर को सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. कई राज्यों के कलाकार ले रहें हैं भागप्रदर्शनी में कई राज्यों के कलाकार भाग ले रहे हैं. देवघर के कलाकारों में मार्कंडेय जजवाड़े, नरेंद्र पंजियारा, प्रदीप्त दास, बैद्यनाथ वर्मा, अमित हालदार व सत्संग आर्टिस्ट फोरम के कलाकारों को भी अपनी कलाकृति को दिखाने व सेल का मौका मिलेगा. प्रदर्शन को सफल बनाने में रमण श्रीवास्तव, अपर्थिव राय चक्रवर्ती सहित कई देवघर के कलाकार जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version