प्रवाह ने मनाया बाल दिवस
फोटो प्रवाह के नाम से सिटी में लगना जरूरी हैसोनारायठाढ़ी. स्वयंसेवी संस्था, प्रवाह द्वारा बाल दिवस पर प्रखंड के जरका पंचायत स्थित पिपरा विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा के बच्चे शामिल हुए. बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन, म्यूजिकल चेयर व कविता पाठ प्रतियोगिता […]
फोटो प्रवाह के नाम से सिटी में लगना जरूरी हैसोनारायठाढ़ी. स्वयंसेवी संस्था, प्रवाह द्वारा बाल दिवस पर प्रखंड के जरका पंचायत स्थित पिपरा विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा के बच्चे शामिल हुए. बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन, म्यूजिकल चेयर व कविता पाठ प्रतियोगिता हुए. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में पिपरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के अलावा कोल्हुआ, खपचुआ, पहरीडीह, पावे, चंदना, एशिरमाडीह, कल्याण, रायठाढ़ी, कनवुडीह एवं कुरुमटांड़ के बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर अशोक हांसदा, हरीश राय, पवन कुमार, संगीता देवी, श्याम सुंदर यादव प्रवाह से अनिरुद्ध दास, पद्मलोचन चौधरी, श्यामलाल मुर्मू, सुहैल राव, पुनीता देवी, सरिता समेत अन्य मौजूद थे.