कठघरी को हरा जसीडीह बना विजेता

देवीपुर. प्रखंड के कठघरी मैदान में शुक्रवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जसीडीह व कठघरी के बीच खेला गया. कठघरी को 17 रन से हरा जसीडीह विजयी रहा. टॉस जीतकर जसीडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 133 रन बनाए. जवाब में कठघरी टीम 116 पर ही सिमट गयी. मनीष मैन ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 10:02 PM

देवीपुर. प्रखंड के कठघरी मैदान में शुक्रवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल जसीडीह व कठघरी के बीच खेला गया. कठघरी को 17 रन से हरा जसीडीह विजयी रहा. टॉस जीतकर जसीडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 133 रन बनाए. जवाब में कठघरी टीम 116 पर ही सिमट गयी. मनीष मैन ऑफ द मैच, जबकि दिपु झा मैन ऑफ द सीरीज दीपू झा रहे. जसीडीह को बतौर विजेता दस हजार व कठघरी को उपविजेता के रूप में पांच हजार रुपया नगद दिया गया. इस दौरान मनोज राय, कन्हैया झा, एहतेराम अंसारी, अरुण झा, बदरूद्दीन अंसारीए रामदेव वर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version