अपनी बात ………..ग्राम सभा के हितकर वाली सरकार की जरुरत : संतोषी

संतोषी शर्मामुखिया, गौरीपुर पंचायतदेवघर : झारखंड बनने के 14 वर्ष बाद भी अपेक्षित विकास नहीं हुआ. इसका प्रमुख कारण पूर्ण बहुमत की सरकार का नहीं बनना है. स्थायी सरकार नहीं होने के कारण झारखंड का विकास का पहिया रुक गया है. सरकार चाहे किसी भी दल का बना हो लेकिन झारखंड का विकास नहीं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

संतोषी शर्मामुखिया, गौरीपुर पंचायतदेवघर : झारखंड बनने के 14 वर्ष बाद भी अपेक्षित विकास नहीं हुआ. इसका प्रमुख कारण पूर्ण बहुमत की सरकार का नहीं बनना है. स्थायी सरकार नहीं होने के कारण झारखंड का विकास का पहिया रुक गया है. सरकार चाहे किसी भी दल का बना हो लेकिन झारखंड का विकास नहीं के बराबर हुआ है. यह अदूरदर्शिता का परिचायक है. दूरदृष्टि व वीजन वाली सरकार की जरूरत अब झारखंड में है. मतदाता को जागरूक होना होगा. अपना घर-संसार व धरती को संभालने के लिए पूरी सूझ-बूझ के साथ विधानसभा चुनाव में अपना मतदान करना चाहिए. इसमें मुख्य रुप से महिलाओं को अपनी दशा-दिशा को देखते हुए मतदान करना चाहिए. पंचायतीराज व्यवस्था लागू होने के बावजूद पंचायत को शक्तियां पूर्ण रुप से नहीं दिया गया है. पंचायतीराज में ग्राम सभा सर्वोंपरि है और ग्राम सभा सीधे जनता से जुड़ा हुआ है. इसलिए ग्राम सभा के हितकर वाली सरकार की जरूरत है, ताकि इसका सीधा लाभ ग्राम सभा के जरिये जनता को मिलेगी. सरकार को गरीबी को मिटाने पर पूरी प्लानिंग के साथ सरकार को काम करना होगा.

Next Article

Exit mobile version