यूपीए की बैठक में नेताओं ने कहा

फोटो सुभाष में. – बिहार उपचुनाव की तर्ज पर झारखंड में भी भाजपा की निकलेगी हवा – कार्डिनेशन कमेटी गठित करने पर हुआ विचार -राजद जिलाध्यक्ष ने की बैठक की अध्यक्षता संवाददाता, देवघर होटल शिवम इंटरनेशनल के सभागार में यूपीए गठबंधन की बैठक हुई. बैठक में 14 दिसंबर को तैयारी को लेकर बैठक हुई इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 1:02 AM

फोटो सुभाष में. – बिहार उपचुनाव की तर्ज पर झारखंड में भी भाजपा की निकलेगी हवा – कार्डिनेशन कमेटी गठित करने पर हुआ विचार -राजद जिलाध्यक्ष ने की बैठक की अध्यक्षता संवाददाता, देवघर होटल शिवम इंटरनेशनल के सभागार में यूपीए गठबंधन की बैठक हुई. बैठक में 14 दिसंबर को तैयारी को लेकर बैठक हुई इसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष नित्यानंद केसरी ने की. बैठक में यूपीए गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यूपीए राष्ट्रीय नेताओं द्वारा गठित गठबंधन ने बिहार के उपचुनाव में भाजपा की हवा निकालने का काम किया था. उसी तर्ज पर झारखंड में भी भाजपा को परिणाम देखने को मिलेगा. श्री पासवान ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता गिला-शिकवा मिटा कर पूरे जोशो-खरोश के साथ मैदान में उतरें. पार्टी नेताओं ने कहा यूपीए प्रत्याशी 20 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर आरएल सर्राफ मैदान में जन सभा आहूत की जायेगी. इसके लिए सभी दलों के प्रमुख पदाधिकारी आपसी कार्डिनेशन कमेटी गठित कर कार्य किया जायेगा. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कर्पूरी मंच के अनिरूद्ध आजाद, जदयू नेता मनोज सिन्हा, राजद प्रवक्ता शिवनारायण रमानी, रघुनाथ यादव, युवा राजद अध्यक्ष नंद किशोर यादव, महिला सेल की अध्यक्ष रीता देवी, गनेश सिंह, लक्ष्ण वर्मा, महेश्वर यादव, विजय पासवान, रिपुलाल मांझी, बिहारी यादव, सुभाष अंसारी, कारू अंसारी, कलीम अंसारी, जितेंद्र यादव सहित यूपीए के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version