20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी राय : नहीं बदल सका झारखंड : पूनम

झारखंड अपने निर्माण के साथ ही कई समस्याओं से ग्रसित हो गया है. आज हमारा झारखंड विकास की दौड़ में काफी पीछे है. हमारे साथ के उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्य हमसे काफी आगे है. प्रकृति ने झारखंड को खनिज संपदा से मालामाल किया है, लेकिन हमने अपने स्वार्थपूर्ति के लिए प्रकृति का अतिदोहन कर अपने […]

झारखंड अपने निर्माण के साथ ही कई समस्याओं से ग्रसित हो गया है. आज हमारा झारखंड विकास की दौड़ में काफी पीछे है. हमारे साथ के उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्य हमसे काफी आगे है. प्रकृति ने झारखंड को खनिज संपदा से मालामाल किया है, लेकिन हमने अपने स्वार्थपूर्ति के लिए प्रकृति का अतिदोहन कर अपने विनाश को न्योता दे रहे हैं. हमारे झारखंड में आज तक स्थिर और मजबूत सरकार नहीं मिली है. यहां के लोग पेयजल, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. गंठबंधन की सरकारों ने अपनी सरकार बचाने के लिए गलत और जनविरोधी समझौता किया है. इनलोगों ने अपने सुख सुविधा को खूब बढ़ाया. आज झारखंड के काफी नेता व मंत्री बनकर करोड़पति हो चुके हैं. अफसरशाही हावी हो गयी है और नौकरशाह अपने कर्तव्य का भूलने लगे हैं. राज्य के पिछड़ेपन के कारण हमलोगों को असजगता और जागरूक नहीं होना भी है. आज राज्य की पुलिस बल जनता की रक्षा से ज्यादा मंत्रियों, विधायकों व अफसरों की रक्षा में लगी है. पूनम किरण चौरसिया नारी एकता मंच की संयोजिका व समाज सेवी ————————- फोटो नं0 26 एसबीजी चुनाव 2 है कैप्सन-पूनम किरण चौरसिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें