डबल मर्डर मिस्ट्री में बदले गये आइओ

देवघर : डबल मर्डर मिस्ट्री के 28 दिन बीत गये, लेकिन अब तक पुलिस का स्टेंड इस मामले में स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले के अनुसंधान की टीम को कई बार बदला जा चुका है. अब इस कांड के आइओ ही बदल दिये गये. आइओ बदलने के बाद अनुसंधान टीम में भी फेरबदल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

देवघर : डबल मर्डर मिस्ट्री के 28 दिन बीत गये, लेकिन अब तक पुलिस का स्टेंड इस मामले में स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले के अनुसंधान की टीम को कई बार बदला जा चुका है.

अब इस कांड के आइओ ही बदल दिये गये. आइओ बदलने के बाद अनुसंधान टीम में भी फेरबदल के लिए कई घंटे मैराथन बैठक चली. पूछने पर एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि यह सब डीआइजी ददन जी शर्मा के निर्देश पर हो रहा है. डीआइजी के निर्देश पर कांड के आइओ इंस्पेक्टर विनोद कुमार वर्मा को बदल दिया गया. उनकी जगह सदर इंस्पेक्टर आरके सिंह को इस डबल मर्डर मिस्ट्री का नया अनुसंधान अधिकारी बनाया गया.

रिपोर्ट लेकर चला विशेष दूत

एसपी ने कहा कि रांची एफएसएल से डीएनए रिपोर्ट मिल गया है. एफएसएल निदेशक से फोन पर बात हुई. उन्होंने बताया कि डीएनए प्रोफाइलिंग दोपहर दो बजे पूरा हुआ. रिपोर्ट मैसेंजर को दे दिया गया है. रिपोर्ट में क्या आया है. इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा. डीएनए रिपोर्ट लेकर रात में ट्रेन से देवघर पुलिस का विशेष दूत चल चुका है. सुबह पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से वह पहुंचेगा.

रविवार को डीएनए रिपोर्ट की जानकारी मीडिया को बुला कर दी जायेगी. डबल मर्डर मिस्ट्री में पुलिस लाइन से बरामद खून के सैंपल, दोनों मृतका का स्वैब व दोनों के माता-पिता का ब्लड सैंपल रांची एफएसएल भेजा गया था. बरामद खून के सैंपल से परिजनों का ब्लड सैंपल व स्वैब का मिलान कराया जाना था.

Next Article

Exit mobile version