13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकेत आइआइटी परीक्षा में सफल

देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा (दौंदिया) निवासी अरविंद मंडल के पुत्र संकेत कुमार मंडल ने आइआइटी परीक्षा में पास कर अपने गांव का नाम रोशन किया है. संकेत का ऑल इंडिया रैंकिंग 1546 है. संकेत के पिता अरविंद मंडल इंडियन नेवी में उप महाप्रबंधक है. संकेत जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी का चचेरा देवर […]

देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित घोरमारा (दौंदिया) निवासी अरविंद मंडल के पुत्र संकेत कुमार मंडल ने आइआइटी परीक्षा में पास कर अपने गांव का नाम रोशन किया है. संकेत का ऑल इंडिया रैंकिंग 1546 है.

संकेत के पिता अरविंद मंडल इंडियन नेवी में उप महाप्रबंधक है. संकेत जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी का चचेरा देवर है. संकेत ने एआइइइइ परीक्षा में भी 2000 रैंक लाकर दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था.

इससे पहले दसवीं की पढ़ाई राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री स्कूल देहरादून व 12 वीं की पढ़ाई की कालका पब्लिक स्कूल (दिल्ली) में पूरी की. इससे पहले संकेत ने बिट्स पिलान में भी चयन हुआ था, लेकिन संकेत ने आइआइटी में दाखिला लेने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा था.

छोटी जगह हमेशा प्रेरणा देती है : संकेत

संकेत का गांव दौंदिया काफी पिछड़ा इलाका है. उसके गांव जाने के लिए सड़क भी नहीं है. वह छुट्टियों में अक्सर अपने गांव में ही समय गुजारता है. संकेत कहते हैं कि सफलता के लिए छोटी जगह मायने नहीं रखती है. छोटी जगह हमेशा प्रेरणा देती है. गांव के छात्रों को यह नहीं समझना चाहिए कि शहर के बच्चे ही बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं. पर्याप्त संसाधनों में भी सफलता हासिल की जा सकती है.

सफलता के लिए हार्ड वर्क जरूरी है. कोई कार्य करने से पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए. संकेत अपनी सफलता का श्रेय पापा, मम्मी व बड़े पापा ब्रजमोहन मंडल को दी है. संकेत को बड़े पापा ब्रजमोहन मंडल, भाई हिमांशु मंडल, सुधांशु मंडल व भाभी जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें