स्रुप्रीम कोर्ट के जज पहुंचे बाबा मंदिर
देवघर : सर्वोच्च न्यायालय के जज एसजे मुखोपाध्याय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के जज एन तिवारी बाबा मंदिर पहुंचे. दोनों कामना लिंग बैद्यनाथ के श्रृंगार पूजा में शामिल हुए. श्रृंगार संपन्न होने के बाद आरती किया. मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधि पूर्वक मंत्रोच्चर के साथ आरती कराने के बाद बाबा की स्तुति कराया. दोनों […]
देवघर : सर्वोच्च न्यायालय के जज एसजे मुखोपाध्याय एवं झारखंड उच्च न्यायालय के जज एन तिवारी बाबा मंदिर पहुंचे. दोनों कामना लिंग बैद्यनाथ के श्रृंगार पूजा में शामिल हुए. श्रृंगार संपन्न होने के बाद आरती किया. मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधि पूर्वक मंत्रोच्चर के साथ आरती कराने के बाद बाबा की स्तुति कराया.
दोनों न्यायाधीश आज सरकारी पूजा में शामिल होकर कामना लिंग पर विधिवत जलार्पण करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मौके पर जिला जज पंकज श्रीवास्तव, सबजज मंदिर थानेदार मदन मोहन प्रसाद मंदिर, सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, दिनेश मिश्र,चंदन कुमार,अरुण राउत, संतोष पंडित, नंदलाल झा सहित दर्जनों मंदिर कर्मी मौजूद थे.