देवघर : बिलासी टाउन ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय इंजीनियरिंग की छात्र अनु प्रिया की शनिवार सुबह मौत हो गयी. अनुप्रिया अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे रिक्शा से भाई सुमित सौरभ के साथ धनबाद जाने के लिए बैद्यनाथधाम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आ रही थी.
इसी क्रम में मीना बाजार सब्जी मंडी के समीप सड़क पर बने ठोकर में उछलने से रिक्शा पलट गयी. अनुप्रिया सड़क पर गिर गयी. सिर में गंभीर चोट लगा. तुरंत उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. परिजनों ने घटना में किसी का दोष नहीं बताया. वहीं लाश की पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया. इसी आधार पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही अनुप्रिया की लाश परिजनों के हवाले कर दिया.
घटना से न सिर्फ परिवारवाले, बल्कि पूरे मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
अनुप्रिया के पिता बिहार में हैं जेइ अनुप्रिया के पिता ओमप्रकाश सिंह बिहार के नालंदा जिले में बतौर कनीय अभियंता कार्यरत हैं. श्री सिंह को एक पुत्री व दो पुत्र है. दोनों भाई अनुप्रिया से छोटे हैं. तीनों भाई बहन में अनुप्रिया पढ़ने में सबसे तेज थी. हर वक्त वह कुछ नया करने की सोचती थी.