ऑटो पलटी, दो महिला घायल
देवघर. रिखिया हाट जाने के दौरान घोरमारा-चितकाठ के बीच जोरिया के समीप चालक का संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गयी. घटना में बांक घोरमारा निवासी मुन्नी देवी व चंचला देवी घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद […]
देवघर. रिखिया हाट जाने के दौरान घोरमारा-चितकाठ के बीच जोरिया के समीप चालक का संतुलन बिगड़ने से ऑटो पलट गयी. घटना में बांक घोरमारा निवासी मुन्नी देवी व चंचला देवी घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना पुल सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. घायल महिलाओं के अनुसार चालक नशे में था, जिससे उसने संतुलन खो दिया.