कालीराखा के लोग बिजली, पानी की समस्या को लेकर उतरे सड़क पर

फोटो मेयर से मिलने गये के नाम से संजीव की. कैप्सन : समस्याओं के समाधान के लिए मेयर के निजी कार्यालय के समीप विरोध करते मुहल्लावासी- मुहल्ले में महीनों से नहीं हुई सड़क व नाले की साफ-सफाई- बिजली आपूर्ति अनियमित, वोल्टेज की समस्या बरकरार- सप्लाई वाटर आपूर्ति की व्यवस्था अधूरीसंवाददाता, देवघर नगर निगम वार्ड संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

फोटो मेयर से मिलने गये के नाम से संजीव की. कैप्सन : समस्याओं के समाधान के लिए मेयर के निजी कार्यालय के समीप विरोध करते मुहल्लावासी- मुहल्ले में महीनों से नहीं हुई सड़क व नाले की साफ-सफाई- बिजली आपूर्ति अनियमित, वोल्टेज की समस्या बरकरार- सप्लाई वाटर आपूर्ति की व्यवस्था अधूरीसंवाददाता, देवघर नगर निगम वार्ड संख्या 19 स्थित बटखारा गली में सप्लाई वाटन, सड़क एवं बिजली की गंभीर समस्या है. रविवार के मुहल्लावासी सड़क पर उतर गये. समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के मेयर के निजी कार्यालय का घेराव किया. लेकिन, घेराव के वक्त मेयर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. अंतत: मुहल्लावासियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. मुहल्लावासी मनोज मिश्र, गुरुदेव राय, राकेश कुमार, रोहित कुमार, मुकेश झा, महेश झा, सुनील कुमार गुप्ता, मोहनानंद मिश्र, विजय सिंह, अमित साह, निशा देवी, शांति देवी, उर्मिल देवी, नीलम देवी आदि ने बताया कि मुहल्ला में सप्लाई वाटर की व्यवस्था अधूरी है. नाला एवं सड़क की सफाई महीनों से नहीं हुई है. सड़क की मरम्मत एवं निर्माण कार्य अधूरा है. बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं होती है. न ही वोल्टेज ही पर्याप्त रहता है. स्ट्रीट लाइट भी ठीक प्रकार से काम नहीं करता है. शंकर वायर मील से हरिशरणम कुटिया के आसपास कूड़ा-कचरा एवं गंदगी पसरा हुआ है. हरिशरणम कुटिया के आगे नवलक्खा पथ को जोड़ने वाली सड़क के पास गड्ढा की वजह से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version