फोटो संजीव के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रविवार को सूचना भवन में विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में जिले भर के कई पत्रकार जुटे. गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बीके झा ने कहा कि वर्तमान दौर भ्रष्टाचार चरम पर है. इस दौर में प्रेस-मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण व चुनौती भरा है. आजादी काल में बड़े विद्वानों का पत्रकारिता से जुड़ाव रहा इसलिये आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाया गया. आज के इस व्यावसायिक परिवेश में मीडिया घरानों के मालिक बड़े-बड़े पूंजीपति हैं. पत्रकारों को अपना अधिकार नहीं मिल पा रहा है, शोषण हो रहा है. सरकार प्रयासरत है, बदलाव में कुछ वक्त लगेगा. इसके लिये व्यापक तौर पर सहयोग चाहिए. सूचना अधिकार ने पत्रकारिता को संबल बनाया है. इस युग में ब्लैक मार्केटियर व प्रशासन के लोग भी किसी सूचना को नहीं दबा सकते. इससे पत्रकारों का कार्य कुछ सुलभ हुआ है. पीसीआइ ने पत्रकारों की भूमिका मार्यादित करने व सुरक्षा मुहैया कराने के लिये कुछ नियम बनाये हैं. प्रण लें कि देश, राष्ट्र का सम्मान करते हुए कार्य करें. वहीं पत्रकारों के जीवन कैसे सुधरे इस पर मनन भी करें. गोष्ठी को पत्रकार डी भारती, बीएस वाजपेयी, चंद्रविजय प्रसाद चंदन, आरसी सिन्हा, गोपाल शर्मा, आलोक संतोषी, संजीत मंडल, आशीष कुंदन, जेम्स कुमार नवाब, गुड्डू झा ने संबोधित किया. वहीं पत्रकार रामनंदन सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर ज्ञानेंद्र प्रसाद, ऋतुराज, अमित सोनी, प्रवीण राय, मुकुल पंडित, गोलू, राजकुमार, अजय संतोषी, अजय परिहस्त, आशुतोष झा सहित कई प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना भवन में हुई गोष्ठी
फोटो संजीव के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रविवार को सूचना भवन में विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में जिले भर के कई पत्रकार जुटे. गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बीके झा ने कहा कि वर्तमान दौर भ्रष्टाचार चरम पर है. इस दौर में प्रेस-मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण व चुनौती […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
