यदि में विधायक होता…
पाकुड़ . राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जहां प्रशासन निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने, प्रत्याशी व राजनीतिक दल जीत हासिल करने में जुटे हुए हैं, वहीं चौक चौराहे पर साधारण मतदाता भी बेहतर प्रत्याशी को चुनने, स्थायी सरकार बनाने की चर्चा में मशगूल हैं. प्रभात खबर ने रथ मेला मैदान […]
पाकुड़ . राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जहां प्रशासन निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने, प्रत्याशी व राजनीतिक दल जीत हासिल करने में जुटे हुए हैं, वहीं चौक चौराहे पर साधारण मतदाता भी बेहतर प्रत्याशी को चुनने, स्थायी सरकार बनाने की चर्चा में मशगूल हैं. प्रभात खबर ने रथ मेला मैदान के निकट पान बेचने वाले सुमित कुमार घोष से उनकी राय ली. सुमित कुमार घोष कहते हैं : यदि उन्हें सत्ता की चाभी सौंप दी जाती तो वे सबसे पहले ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारते, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करते और गांव व शहरों में रहने वाले गरीबों के उत्थान की योजना धरातल पर उतारते.——————-फोटो संख्या 16पान बेचता सुमित कुमार घोष.