बाबा मंदिर का खुला दान पात्र, आय चार लाख के पार
फोटो संजीव में री नेम है.- नोट खराब होने से मंदिर प्रबंधन ने लिया सबकप्रतिनिधिदेवघर : बाबा मंदिर परिसर में लगे दान पात्र को इस बार जल्द ही खोला गया. मालूम हो की पिछली बार अधिक दिनों पर दान पात्र को खोलने की वजह से लाखों रुपये के दान से आये नोट गल कर बरबाद […]
फोटो संजीव में री नेम है.- नोट खराब होने से मंदिर प्रबंधन ने लिया सबकप्रतिनिधिदेवघर : बाबा मंदिर परिसर में लगे दान पात्र को इस बार जल्द ही खोला गया. मालूम हो की पिछली बार अधिक दिनों पर दान पात्र को खोलने की वजह से लाखों रुपये के दान से आये नोट गल कर बरबाद हो गया था. पिछले बार इतने नोट बरबाद होने की वजह से चार दान पात्र को नहीं खोला गया था. बचे पात्र को मंदिर सहायक प्रभारी आनंद तिवारी, जूडिसियल मजिस्ट्रेट मंदिर थानेदार व प्रबंधक रमेश परिहस्त की मौजूदगी में मंदिर दीवान सोना सिन्हा व कर्मी संतोष पंडित ने दान पात्र को खोला. पात्र से निकली राशि को मंदिर प्रशासनिक भवन के उपर सभी की मौजूदगी में गिनती किया गया. इसमें देर शाम तक चार लाख एक हजार की आय हुई.