चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने कहा
– पुलिस कैंप के प्रत्येक कलस्टर में रहेगा एंबुलेंस संवाददाता, देवघरसोमवार को रांची से मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल समेत सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. मुख्य सचिव ने मतदान के दौरान बूथों में पर्याप्त मेडिकल की सुविधा सुनिश्चित करने […]
– पुलिस कैंप के प्रत्येक कलस्टर में रहेगा एंबुलेंस संवाददाता, देवघरसोमवार को रांची से मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल समेत सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. मुख्य सचिव ने मतदान के दौरान बूथों में पर्याप्त मेडिकल की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर मतदाता व कर्मियों को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जा सके. साथ ही जिस स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती होगी, वहां भी मेडिकल की सारी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रत्येक कलस्टर के पुलिस कैंप में मेडिकल सुविधा में डॉक्टर व एंबुलेंस की भी सुविधा रहेगी. इस दौरान मतदान केंद्रों में अगर कोई अप्रिय घटना की सूचला मिलेगी तो कलस्टर कैंप से ही एंबुलेंस मतदान केंद्रों तक मूव करेगी. मुख्य सचिव ने जिले भर के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की संख्या व उसके अनुसार अब तक हुई तैयारियों की पूरी जानकारी डीसी-एसपी से प्राप्त की. उ न्होंने कहा कि मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें, इसके लिए पूरी सुरक्षा-व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही चुनाव कार्यों की प्रगति की भी विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की.