केजीए स्कूल की छात्राओं को मिली स्वच्छता की जानकारी

फोटो : ग्राम ज्योति के फोल्डर मेंदेवघर : मोहनपुर प्रखण्ड के कस्तुरवा बालिका आवासीय विद्यालय प्रांगन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति प्रकल्प व ग्राम ज्योति के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छत बालक मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीइओ शशि कुमर मिश्र, जिला समन्वयक सुजीत त्रिवेदी व बीडीओ शैलेंद्र रजक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 12:02 AM

फोटो : ग्राम ज्योति के फोल्डर मेंदेवघर : मोहनपुर प्रखण्ड के कस्तुरवा बालिका आवासीय विद्यालय प्रांगन में जिला जल एवं स्वच्छता समिति प्रकल्प व ग्राम ज्योति के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छत बालक मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीइओ शशि कुमर मिश्र, जिला समन्वयक सुजीत त्रिवेदी व बीडीओ शैलेंद्र रजक ने किया. कार्यक्रम में डीइओ ने कहा कि विद्यालय स्वच्छता में मध्याहन भोजन की साफ-सफाई, हाथ धुलाई, पेयजल का सुरक्षित रख-रखाव एवं उपयोग, विद्यालय की साफ-सफाई, व्यक्तिगत स्वच्छता को अपने दैनिक कायार्ें में लागू करना है. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, लेखन व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई व सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर ग्र्राम ज्योति के सचिव पशुपति कुमार व ग्राम ज्योति के परियोजना समन्वयक आभा समेत स्कूल की शिक्षिकाएं थी. इधर मध्य विद्यालय रिखिया में स्वच्छ बाल मिशन के तहत बच्चों के साथ बीडीओ शैलेंद्र रजक व सीओ सुशांत मुखर्जी ने बैठक की. पदाधिकारियों ने स्वच्छता से होने वाले फायदे के बार में बच्चों को बताया. इस दौरान बच्चों को साबुन से हाथा धुलाकर सफाई का संदेश दिया गया. इस अवसर पर नया चितकाठ पंचायत की मुखिया सावित्री देवी समेत स्कूल के शिक्षक आदि थे.