परिजनों के ब्लड सेंपल से नहीं हुआ मैच

देवघर: डबल मर्डर मिस्ट्री में एफएसएल रांची से विशेष दूत ने डीएनए रिपोर्ट रविवार को देवघर लाया. डीएनए रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस महकमे में मायूसी छा गयी. इस केस की गुत्थी और उलझ गयी है. डीएनए रिपोर्ट के अवलोकन करने के बाद एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि ब्लड का जो नमूना कलेक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

देवघर: डबल मर्डर मिस्ट्री में एफएसएल रांची से विशेष दूत ने डीएनए रिपोर्ट रविवार को देवघर लाया. डीएनए रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस महकमे में मायूसी छा गयी. इस केस की गुत्थी और उलझ गयी है.

डीएनए रिपोर्ट के अवलोकन करने के बाद एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने कहा कि ब्लड का जो नमूना कलेक्ट कर एफएसएल को भेजा गया था, डीएनए प्रोफाइलिंग में परिजनों के रक्त नमूने से मैच नहीं हुआ. इसके अलावे पुलिस लाइन से बरामद दो कंडोम को भी जांच के लिए भेजा गया था. कंडोम के स्पर्म व स्वाब की डीएनए करायी गयी. कंडोम में स्पर्म पुरुष का था लेकिन स्वाब से मैच नहीं हुआ. सभी को रेकॉर्ड के तौर पर रखा जायेगा.

दोनों आरोपितों का लिया ब्लड सैंपल, होगा डीएनए टेस्ट अब पुलिस दोनों आरोपितों का भी डीएनए टेस्ट करायेगी. इसके लिये न्यायालय के निर्देश पर काराधीन आरोपित सुधीर कुमार व सोनू सिंह का ब्लड सैंपल लिया गया. दोनों का ब्लड सैंपल कारा में जाकर लिया गया. काफी सावधानी से गज में ब्लड भिंगा कर सुखाया गया. इसके बाद शीशे के पात्र में डाल कर सीलबंद किया गया. विशेष दूत द्वारा उक्त ब्लड सैंपल को भी एफएसएल रांची भेजा जायेगा.

दोनों आरोपितों के अलावे अन्य सात का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट एसपी ने कहा कि डबल मर्डर मिस्ट्री के दोनों आरोपितों के अलावे करीब सात अन्य संदिग्धों का भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जायेगा. रिपोर्ट पॉजीटिव आया तो इनलोगों का भी डीएनए जांच होगा. इसके लिये कोर्ट में आवेदन देने का निर्देश दिया गया है. कोर्ट से आदेश प्राप्त होने के बाद ही इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version