श्रावणी मेला की कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

देवघर: राज्यपाल के नये सलाहकार आनंद शंकर सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर देवघर आ रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलाहकार श्री शंकर विशेष हेलीकॉप्टर से सुबह करीब नौ बजे देवघर पहुंचेंगे. पहले बाबा मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में श्रवणी मेले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

देवघर: राज्यपाल के नये सलाहकार आनंद शंकर सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर देवघर आ रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सलाहकार श्री शंकर विशेष हेलीकॉप्टर से सुबह करीब नौ बजे देवघर पहुंचेंगे. पहले बाबा मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में श्रवणी मेले की तैयारी की समीक्षा करेंगे. दोपहर बाद सूचना भवन में सलाहकार संतालपरगना के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

पहली बार सलाहकार ने संताल के सभी थाना प्रभारियों को भी बैठक में बुलाया है. इस तरह सलाहकार श्री शंकर संताल की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इसके बाद वे जसीडीह के डबल मर्डर मिस्ट्री के परिजनों से मिलेंगे और वस्तु स्थिति से अवगत होंगे. परिजनों से मिलने के बाद सलाहकार इस केस के अनुसंधान की प्रगति की जानकारी लेंगे. शाम 4 बजे के आसपास सलाहकार हेलीकॉप्टर से रांची वापस लौट जायेंगे.

उधर, सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजभवन से जसीडीह डबल मर्डर मिस्ट्री मामले में 25 जून तक रिपोर्ट की मांग की गयी है. इससे भी जोड़ कर सलाहकार के कार्यक्रम को देखा जा रहा है. इस संबंध में सलाहकार के कार्यक्रम की सूचना पुलिस-प्रशासन को मिल गयी है. पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर भी सलाहकार के आगमन की पुष्टि की गयी है.

Next Article

Exit mobile version