सहिया ने रखी अपनी समस्याएं

पालोजोरी: सीएचसी में रविवार को सहिया साथी का प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. 18 संकुलों की सहिया साथी ने अपने संकुल के सभी गांवों की स्वास्थ्य गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा बीटीटी विकास पूर्ण व लुखीमती चौड़े के समक्ष रखा़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत ने भी बैठक में हिस्सा लिया़ सहिया साथी के द्वारा उन्हें बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

पालोजोरी: सीएचसी में रविवार को सहिया साथी का प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. 18 संकुलों की सहिया साथी ने अपने संकुल के सभी गांवों की स्वास्थ्य गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा बीटीटी विकास पूर्ण व लुखीमती चौड़े के समक्ष रखा़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत ने भी बैठक में हिस्सा लिया़ सहिया साथी के द्वारा उन्हें बताया गया कि दुबराजपुर के जरमुड़ी 2 में पिछले कई माह से टीकाकरण नहीं हुआ है़.

पिछले शनिवार को चौधरी नवाडीह उपकेंद्र के मकरकेंदा में भी टीकाकरण नहीं हुआ है़ पिछले कई माह से गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कार्ड क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है. कई पंचायतों में मुखिया द्वारा समय नहीं दिये जाने के कारण ग्राम स्वास्थ्य समिति के पुनर्गठन का कार्य नहीं हो रहा है़ .

सरसा उपकेंद्र के रघुनाथपुर की सहिया द्वारा काम नहीं किये जाने की बात भी उठायी गयी़ प्रभारी ने अपने स्तर से समस्याओं को सुलझाने की बात कही़ मौके पर सहिया साथी मिंटू दे, मिताली पाल, रेवती देवी, जेनब बीबी, सुनीता देवी, महादी मुमरू, गजाला प्रवीण, सबरी हेंब्रम, लगन बाउरी, निर्मल मंडल आदि मौजूद थ़े.

Next Article

Exit mobile version