विधानसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -9984,9988- 18 से 22 नवंबर तक चलेगा प्रशिक्षण- इवीएम, प्रत्याशियों का नाम सेट, निर्वाचक नियमावली आदि की दी गयी जानकारी संवाददाता, जसीडीहविधानसभा चुनाव-2014 को लेकर जसीडीह स्थित डाबर ग्राम पंचायत प्रशिक्षण सभा भवन में मंगलवार से प्रखंडस्तरीय प्रथम चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. इस अवसर पर […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -9984,9988- 18 से 22 नवंबर तक चलेगा प्रशिक्षण- इवीएम, प्रत्याशियों का नाम सेट, निर्वाचक नियमावली आदि की दी गयी जानकारी संवाददाता, जसीडीहविधानसभा चुनाव-2014 को लेकर जसीडीह स्थित डाबर ग्राम पंचायत प्रशिक्षण सभा भवन में मंगलवार से प्रखंडस्तरीय प्रथम चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनरों ने चुनाव कराने के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों व मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण 18 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण में प्रत्येक दिन तीन पाली में 225 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे, सहकारिता पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद देव, अवधेश कुमार, उपेंद्र प्रसाद देव, सोनेलाल प्रसाद, अमरीश कुमार आदि मौजूद थे. उन्होंने मतदान से संबंधित इवीएम मशीन, प्रत्याशियों का नाम सेट, पुरुष व महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग लाइन व्यवस्था, वोट देने वाला स्थान में रोशनी, बूथ परिसर में निर्वाचक नियमावली की सूची लगाने आदि की जानकारी दी.