रूपसागर का छात्र रंजीत लापता
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत रूपसागर गांव के छात्र रंजीत कुमार (24) के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्र के पिता संतू पंडित ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर पुत्र रंजीत कुमार के लापता होने की सूचना दी है. उन्होंने कहा कि रंजीत […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत रूपसागर गांव के छात्र रंजीत कुमार (24) के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्र के पिता संतू पंडित ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर पुत्र रंजीत कुमार के लापता होने की सूचना दी है. उन्होंने कहा कि रंजीत कुमार देवघर आर मित्रा में इंटर का छात्र है. 16 नवंबर की शाम रूपसागर स्थित घर से निकला और वापस नहीं लौटा. श्री पंडित ने थाना प्रभारी से पुत्र रंजीत को खोज निकालने का अनुरोध किया.