मोहनपुर बीइइओ को 12 तक राशि सामंजन का आदेश

– वर्ष 2009 में गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में थे पदस्थापित- विधानसभा चुनाव में रिचार्ज कूपन एवं भोजनादि के लिए दिया गया था 52,900 रुपयेसंवाददाता, देवघर गिरिडीह के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने देवघर डीइओ व डीएसइ को पत्र के माध्यम से 12 दिसंबर तक राशि का सामंजन कराने का अनुरोध किया है. जानकारी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

– वर्ष 2009 में गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में थे पदस्थापित- विधानसभा चुनाव में रिचार्ज कूपन एवं भोजनादि के लिए दिया गया था 52,900 रुपयेसंवाददाता, देवघर गिरिडीह के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने देवघर डीइओ व डीएसइ को पत्र के माध्यम से 12 दिसंबर तक राशि का सामंजन कराने का अनुरोध किया है. जानकारी हो कि मोहनपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार झारखंड विधानसभा चुनाव 2009 में गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में कार्यरत थे. गिरिडीह के तत्कालीन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को रिचार्ज कूपन व भोजनादि के नाम पर आयोग के निर्देशानुसार 52,900 रुपये दिया गया था. लेकिन, अबतक राशि का सामंजन नहीं हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते गिरिडीह के डीइओ ने पत्र के माध्यम से 12 दिसंबर तक राशि का सामंजन कराने का अनुरोध किया है. निर्धारित अवधि तक राशि का सामंजन नहीं होने की स्थिति में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहनपुर के वेतन से राशि कटौती के लिए विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version