यदि मैं विधायक होता …किशुन राउत

फोटो सिटी में किशुन राउत नाम से सेव. इस कड़ी में आज हम राम मंदिर मोड़ पर चाऊमीन व एगरोल विक्रेता किशुन राउत की प्राथमिकता जानें. ………………………………………………….गरीब तबके के युवाओं को रोजगार प्रदान करता : किशुन राउत रामंदिर मोड़ के चौराहे पर चाऊमीन व एगरोल बेचकर अपने परिवार का भरन-पोषण करने वाले किशुन प्रसाद राउत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:03 PM

फोटो सिटी में किशुन राउत नाम से सेव. इस कड़ी में आज हम राम मंदिर मोड़ पर चाऊमीन व एगरोल विक्रेता किशुन राउत की प्राथमिकता जानें. ………………………………………………….गरीब तबके के युवाओं को रोजगार प्रदान करता : किशुन राउत रामंदिर मोड़ के चौराहे पर चाऊमीन व एगरोल बेचकर अपने परिवार का भरन-पोषण करने वाले किशुन प्रसाद राउत ने अपनी तीन प्राथमिकताएं गिनायी. श्री राउत ने कहा यदि मैं विधायक होता तो क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर स्वावलंबी बनाने का प्रयास करता. वहीं शहर व ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों का पक्कीकरण करवाता ताकि बारिश के दिनों में भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से अपनी आवश्यकता के लिए शहरी क्षेत्र में आ सकें. मेरी तीसरी प्राथमिकता किसानों के लिए होती. उनके लिए सिंचाई की व्यवस्था कर पैदावार बढ़ाने में मदद करता.

Next Article

Exit mobile version