डीसी-एसपी ने की बीडीओ व थानेदारों के साथ बैठक
– सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल पर बुनियादी सुविधा सुनिश्चित करेंसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में मंगलवार को डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल ने देवघर विधान सभा चुनाव में सुरक्षा संबंधित बैठक की. बैठक में संवदेनशील व अति संवदेनशील बूथों पर समीक्षा हुई. डीसी ने कहा कि जिन जगहों पर सुरक्षा बलों का ठहराव होगा, उन […]
– सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल पर बुनियादी सुविधा सुनिश्चित करेंसंवाददाता, देवघरसमाहरणालय में मंगलवार को डीसी अमीत कुमार व एसपी राकेश बंसल ने देवघर विधान सभा चुनाव में सुरक्षा संबंधित बैठक की. बैठक में संवदेनशील व अति संवदेनशील बूथों पर समीक्षा हुई. डीसी ने कहा कि जिन जगहों पर सुरक्षा बलों का ठहराव होगा, उन स्थलों को सप्ताह भर के अंदर फाइनल करें. सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल पर बिजली व पानी जैसी बुनियादी सुविधा अविलंब मुहैया करायें. मतदान से 10 दिन पहले सुरक्षा बलों का ठहराव हो सकता है. ऐसी परिस्थिति में शीघ्र सारी तैयारी हो जानी चाहिए. मतदान के दौरान सभी थाना में मेडिकल टीम व एंबुलेंस मौजूद रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी पीएचसी में एक अतिरिक्त डॉक्टर मतदान के दौरान मौजूद रहेंगे ताकि कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर मूवमेंट किया जा सके. बूथों व सुरक्षा बलों की के ठहराव स्थल तक जर्जर सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने का जिम्मा बीडीओ को दिया गया. डीसी ने कहा कि मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टी जाने के लिए रूट चार्ट सप्ताह भर के अंदर तैयार करने का निर्देश बीडीओ-थाना प्रभारी को दिया गया. बैठक में देवघर, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड के बीडीओ व संबंधित थाना के थाना प्रभारी आदि थे.