जिले के 50 पुलिस अधिकारी, 300 जवानों को भेजा प्रथम व दूसरे चरण के चुनाव में

गुमला के लिये आज रवाना होंगे पुलिसकर्मी, इसके बाद जायेंगे खरसावांसंवाददाता, देवघरजिले के 50 पुलिस अधिकारियों व करीब 300 जवानों को प्रथम व दूसरे चरण के चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव में अन्यत्र जिला रवाना होने वाले जवानों को पुलिस लाइन से कमान थमा दी गयी है. वहीं सभी पुलिस अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

गुमला के लिये आज रवाना होंगे पुलिसकर्मी, इसके बाद जायेंगे खरसावांसंवाददाता, देवघरजिले के 50 पुलिस अधिकारियों व करीब 300 जवानों को प्रथम व दूसरे चरण के चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति की गयी है. चुनाव में अन्यत्र जिला रवाना होने वाले जवानों को पुलिस लाइन से कमान थमा दी गयी है. वहीं सभी पुलिस अधिकारियों ने भी लाइन में अपना-अपना आमद करा दिया है. पहले चरण के चुनाव में सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को गुमला जिला भेजा जायेगा. इसके बाद सभी वहीं से खरसावां जिले के लिये दूसरे चरण के चुनाव में रवाना होंगे. सभी पुलिस अधिकारी व जवानों को यहां से शीघ्र रवाना कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version