आरडी बाजला कॉलेज से मिलेगा इवीएम

– बाजला कॉलेज को बनाया गया स्ट्रांग रुम- आज से रखे जायेंगे इीवीएमसंवाददाता, देवघरविधानसभा चुनाव 2014 में मतदान केंद्रों में भेजे जाने वाली इवीएम आरडी बाजला कॉलेज में रहेगी. बाजला कॉलेज से मतदान के एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को इवीएम सौंपा जायेगा. मतदान से पहले इवीएम को रखे जाने के लिए बाजला कॉलेज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:03 PM

– बाजला कॉलेज को बनाया गया स्ट्रांग रुम- आज से रखे जायेंगे इीवीएमसंवाददाता, देवघरविधानसभा चुनाव 2014 में मतदान केंद्रों में भेजे जाने वाली इवीएम आरडी बाजला कॉलेज में रहेगी. बाजला कॉलेज से मतदान के एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को इवीएम सौंपा जायेगा. मतदान से पहले इवीएम को रखे जाने के लिए बाजला कॉलेज को स्ट्रांग रुम बनाया गया है. इसके लिए स्ट्रांग रुम की मरम्मत की जा रही है. इवीएम कोषांग के प्रभारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे ने बताया कि कोषागार व देवघर प्रखंड में मौजूद इवीएम को बाजला कॉलज में मंगवाया जायेगा. 19 नवंबर को सुरक्षा-व्यवस्था के साथ इवीएम को बाजला कॉलेज लाया जायेगा. उसके बाद दंडाधिकारी व पुलिस बलों की निगरानी में इवीएम को रखा जायेगा. मतदान से एक दिन पहले इसी जगह से पीठासीन पदाधिकारियों को इवीएम दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version