मतदाता जागरूकता के लिए एएस कॉलेज में हुआ प्रतियोगिता
फोटो संख्या 1597 सुभाष की. कैप्सन : विजेताओं के साथ उपस्थित प्रो पीके झा, प्रो अशोक कुमार मिश्र व प्रो सत्य प्रकाश सिन्हा.संवाददाता, देवघर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एएस कॉलेज देवघर में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एनएसएस इकाई दो एवं तीन के वोलेंटियर एवं छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन […]
फोटो संख्या 1597 सुभाष की. कैप्सन : विजेताओं के साथ उपस्थित प्रो पीके झा, प्रो अशोक कुमार मिश्र व प्रो सत्य प्रकाश सिन्हा.संवाददाता, देवघर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एएस कॉलेज देवघर में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एनएसएस इकाई दो एवं तीन के वोलेंटियर एवं छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या-अन्नू, द्वितीय स्थान पिंकी कुमारी एवं तृतीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त की. मेहंदी प्रतियोगित में प्रथम स्थान दिव्या, द्वितीय स्थान नीलम एवं तृतीय स्थान प्रिया भारती ने प्राप्त किया. मुख्य अतिथि जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए आप सब संकल्प लें. इससे लोकतंत्र मजबूत होगा. कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय, प्रो पीके झा, डॉ पुष्पलता, व्याख्याता भारती प्रसाद, मीरा दास, प्रो सीके देव, डॉ टीपी सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मतदान की महत्ता के बारे में बताया. इस मौके पर एनएसएस इकाई-2 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो एसपी सिन्हा, इकाई-3 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मिश्रा सहित जिला आइकॉन प्रीतम शर्मा, कॉलेज एंबेसडर राजेंद्र प्रसाद साह, चंचला कुमारी, प्रियंका भारती, कुमारी निशा, स्मृति कुमारी आदि उपस्थित थे.