17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित की पेंटावेलेन वैक्सीन कार्यशाला

फोटो सुभाष में कैप्सन : – टीओटी ट्रेनिंग के बाद प्रखंड में जाकर एएनएम, सहिया व सेविका को देंगे ट्रेनिंग संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल परिसर स्थित आइएमए हॉल में टीओटी (ट्रेनर ऑफ ट्रेनी) के लिए पेंटावेलेन वैक्सीन का वर्कशॉप आयोजित किया गया. इसमें सभी ब्लॉकों से दो-दो मेडिकल ऑफिसर (एमओ) […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : – टीओटी ट्रेनिंग के बाद प्रखंड में जाकर एएनएम, सहिया व सेविका को देंगे ट्रेनिंग संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल परिसर स्थित आइएमए हॉल में टीओटी (ट्रेनर ऑफ ट्रेनी) के लिए पेंटावेलेन वैक्सीन का वर्कशॉप आयोजित किया गया. इसमें सभी ब्लॉकों से दो-दो मेडिकल ऑफिसर (एमओ) व बीपीएम शामिल हुये. इन्हें बतौर मास्टर ट्रेनर डॉ नवल किशोर, डॉ विकास कुमार व डॉ संचयन ने संभावित 25 दिसंबर से राज्य भर में लागू किये जाने वाले पेंटावेलेन वेक्सीन के विषय में सभी एमओ व बीपीएम को विस्तृत जानकारी दी. वर्कशॉप में डॉ नवल ने बताया कि पांच अलग-अलग रोगों(डीपथेरिया, कुकुरखांसी, टेटनस, डीपीटी व वीआइबी) से बचाव के लिए ये वैक्सीन दिया जायेगा. पहले उपरोक्त बीमारियों से बचाव के लिए चार माह से लेकर 18 माह के बच्चों को अलग-अलग तरह के छह टीका दिया जाता था. मगर अब यह वैक्सीन छह सप्ताह से एक साल के बच्चे में पड़ जाना है. जबकि पांच साल के बचें को देने में इसकी उपयोगिता नहीं रह जाती. टीओटी यहां से ट्रेंड होने के बाद प्रखंड में जाकर एएनएम व सहियाओं तथा आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षण देंगे. मास्टर ट्रेनरों को एसएमओ रौशन थामस, यूनिसेफ के मृत्यंजय राठौर व पंकज कुमार सहयोग कर रहे थे. इससे पूर्व सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत शुरूआत किये. जबकि वर्कशॉप में डीटीओ डॉ आरएन प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डैम रविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें