स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम का समापन
फोटो संख्यास 1687 सुभाष की. कैप्सन : डॉ विनोद कुमार सिन्हा की अगुवाई में सफाई करते छात्र-छात्राएं- इंटरमीडिएट एवं स्नताक के छात्रों ने लिया कार्यक्रम में भाग- कॉलेज कैंपस के कोने-कोने में फैले गंदगी को साथ कियासंवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज देवघर में एनएसएस इकाई-एक द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम का विधिवत […]
फोटो संख्यास 1687 सुभाष की. कैप्सन : डॉ विनोद कुमार सिन्हा की अगुवाई में सफाई करते छात्र-छात्राएं- इंटरमीडिएट एवं स्नताक के छात्रों ने लिया कार्यक्रम में भाग- कॉलेज कैंपस के कोने-कोने में फैले गंदगी को साथ कियासंवाददाता, देवघर देवघर कॉलेज देवघर में एनएसएस इकाई-एक द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम का विधिवत समापन बुधवार को हुआ. एनएसएस इकाई-एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार सिन्हा की अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर के विभिन्न हिस्से एवं जटाही ग्राम में साफ -सफाई करते हुए कूड़ा-कचरा को ठिकाने लगाया. छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि न मैं गंदगी करूंगा, न ही किसी और को गंदगी करने दूंगा. छात्रों ने कहा कि साफ -सफाई की जवाबदेही समाज के प्रत्येक लोगों पर है. इसलिए लोग अपनी-अपनी जवाबदेही का सही प्रकार से निर्वाह्न करेंगे तो कहीं भी गंदगी नहीं रहेगी. मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह, छात्र मुकेश कुमार, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, गोपाल कुमार सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे.