देवघर: जेवीएम प्र्रत्याशी ने परचा भरा
– पहले दिन मधुपुर से किसी का नामांकन नहीं – चार आवेदन फार्म बिका संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का अधिसूचना जारी होते ही पहले दिन देवघर सीट से झाविमो प्रत्याशी संतोष पासवान ने देवघर अनुमंडल कार्यालय सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. प्रस्तावक के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष […]
– पहले दिन मधुपुर से किसी का नामांकन नहीं – चार आवेदन फार्म बिका संवाददाता, देवघर विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का अधिसूचना जारी होते ही पहले दिन देवघर सीट से झाविमो प्रत्याशी संतोष पासवान ने देवघर अनुमंडल कार्यालय सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. प्रस्तावक के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद सिंह थे. उनके अलावा उनके साथ देवघर विधानसभा प्रभारी विपीन देव, महिला नेत्री सह मुखिया विंदू मंडल व उनके अधिवक्ता केके दुबे आदि थे. वहीं मधुपुर से किसी ने नामांकन नहीं किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम जय ज्योति सामंता व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार के समक्ष जेवीएम प्रत्याशी ने एक सेट में नामांकन दाखिल करने के बाद शपथ पत्र भी पढ़ा. चार नामांकन पत्र बिके नामांकन को लेकर बुधवार की सुबह अधिसूचना से पहले निर्वाचन सेल के प्रभारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार के साथ अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों को सेल में प्रतिनियुक्त कर दिया गया था. आज दिन भर में सेल से चार नामांकन फार्मों की बिक्री हुई. नगर विकास मंत्री सह देवघर के वर्तमान विधायक सुरेश पासवान, बजरंगी महथा व मोहन कुमार आदि ने नामांकन पत्र खरीदा. सुरेश पासवान सहित दो अन्य लोग गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.