क्षेत्रीय केन्द्र देवघर ने मनाया इग्नू का 29 स्थापना दिवस
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम 0141,43संवाददाता,जसीडीहजसीडीह के इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर परिसर में बुधवार को इग्नू का 29 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने इग्नू की चर्चा कर कहा कि 19 नवंबर-1985 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना, नई दिल्ली […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम 0141,43संवाददाता,जसीडीहजसीडीह के इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर परिसर में बुधवार को इग्नू का 29 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने इग्नू की चर्चा कर कहा कि 19 नवंबर-1985 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना, नई दिल्ली में हुई थी. वही संथाल परगना में इग्नू की भूमिका के बारे में चर्चा कर उन्होंने कहा कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर की स्थापना सन् 2011 में संथाल परगना के लिए की गयी थी. संथाल परगना के सभी जिलों में आज इग्नू के अध्ययन केन्द्र हैं. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर महागामा (गोड्डा), जरमुंडी (दुमका) एवं मिहिजाम (जामताड़ा) में भी इग्नू के विशेष अध्ययन केन्द्र हैं. डा मिश्रा ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इग्नू प्रखंड स्तर पर और भी अध्ययन केन्द्र खोलने का प्रयास करेगा. आज की तारीख में संथाल परगना में इग्नू उच्च शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प है. इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा डीपी सिंह ने कहा कि इग्नू अपने विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता है जिसके लिए कोई अलग से शुल्क नहीं लिया जाता है. इस वजह से भी संथाल परगना के अधिक से अधिक लोग इग्नू से जुड़ना चाहते हैं. इग्नू के सहायक कुलसचिव कमलकांत सहायक ने इग्नू को संथाल परगना में उच्च शिक्षा का एक सशक्त माध्यम बताया क्योंकि कक्षाओं में आना या न आना विद्यार्थियों के उपर निर्भर है. सिर्फ प्रायोगिक कक्षाओं में 70 से 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त कर इग्नू को सरल व सुलभ शिक्षा का माध्यम बताया.