संवाददाता, देवघरअखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 27 दिसंबर से होनी है. इसमें पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष सह महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी को बैठक में आने के लिए महासभा के पं श्रीप्रकाश मिश्रा ने निमंत्रण भेजा है. इसमें कहा गया है कि 27-28 दिसंबर को दधिची ऋषि की पुण्य स्थली मिश्रित तीर्थ जिला सीतापुर यूपी में तीर्थपुरोहित हितकारी संस्थान के सान्निध्य में होना निश्चित हुआ है. इसमें तीर्थ, तीर्थपुरोहित एवं तीर्थयात्रियों से संबंधित विषयों पर विचार किया जायेगा. इसके अलावा वर्तमान परिस्थिति में भारत सरकार द्वारा पुण्य गंगा व अन्य पुण्य नदियों व तीर्थों पर सरकार का ध्यान केंद्रित करने के बार में विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इच्छुक तीर्थपुरोहित भी लखनऊ -दिल्ली मार्ग पर लखनऊ से 85 किलोमीटर, हरदोई से 45 किलोमीटर, जिला सीतापुर से 24 किलोमीटर की दूरी पर मिश्रित तीर्थ है.
महासभा की बैठक में विनोद द्वारी को मिला आने का निमंत्रण
संवाददाता, देवघरअखिल भारतीय तीर्थपुरोहित महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 27 दिसंबर से होनी है. इसमें पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष सह महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी को बैठक में आने के लिए महासभा के पं श्रीप्रकाश मिश्रा ने निमंत्रण भेजा है. इसमें कहा गया है कि 27-28 दिसंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement