गंदगी व सड़ांध से लोग परेशान

देवघर: नगर निगम के वार्ड संख्या 19 स्थित क्लब ग्राउंड में मरे पशु-पक्षी को धड़ल्ले से फेंका जा रहा है. साथ ही आये दिन कूड़े-कचरे को भी डंप किया जा रहा है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

देवघर: नगर निगम के वार्ड संख्या 19 स्थित क्लब ग्राउंड में मरे पशु-पक्षी को धड़ल्ले से फेंका जा रहा है. साथ ही आये दिन कूड़े-कचरे को भी डंप किया जा रहा है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया.

नगर निगम में लिखित शिकायत भी की. लेकिन, अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. सड़ांध से स्थानीय लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों में सड़ांध से बीमारी फैलने का भी डर सताने लगा है. मुहल्ले की समस्या पर स्थानीय लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी.

प्रस्तुत है अंश..
‘क्लब ग्राउंड में मरे हुए पशु-पक्षी फेंके जाने का हर कोई विरोध करते हंै. लेकिन, अब तक इस पर रोक नहीं लगा है. नतीजा, हर कोई हमेशा सड़ांध व बदबू से परेशान रहते हैं. रितेश टिबड़ेवाल, (सीए)

‘मुहल्ले के लोग मृत मवेशी व कूड़े कचरे की दरुगध से हर वक्त परेशान रहते हैं. बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा भयावह हो जाती है. लेकिन, स्थायी निदान अब तक नहीं निकला है.’
– शिवनंदन कुमार
आये दिन क्लब ग्राउंड में मरे हुए पशु-पक्षी को फेंका जाता है. साथ ही कचरा के डंप से स्थानीय वातावरण काफी दूषित हो गया है. लेकिन, विभाग व प्रशासन पहल नहीं कर रहे हैं.
– विनोद प्रसाद
समस्या के संबंध में मुहल्लावासियों ने कई बार नगर निगम से लिखित शिकायत की. हमलोग समूह में नगर निगम के पदाधिकारी से भी मिले. लेकिन, अब तक समाधान नहीं हुआ.’

लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता
‘बरसात के मौसम में क्लब ग्राउंड गंदगी से पट जाता है. ऐसे में स्थानीय लोगों को हर वक्त दरुगध के बीच दिन गुजारना पड़ता है. लेकिन, समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो रहा है.’
– रवींद्र कुमार

Next Article

Exit mobile version