profilePicture

दोनों आरोपित व बच्ची का डीएनए टेस्ट आज

देवघर: खादी भंडार कैंपस में नाबालिग के साथ यौन शोषण मामले में आरोपित मैनेजर सनोज राय, कैशियर अशोक राय समेत पीड़िता व उसके नवजात का मंगलवार को ब्लड सैंपल एकत्र किया जायेगा. इसके लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सैंपल एकत्र करने के बाद इसे डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए रांची भेजा जायेगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

देवघर: खादी भंडार कैंपस में नाबालिग के साथ यौन शोषण मामले में आरोपित मैनेजर सनोज राय, कैशियर अशोक राय समेत पीड़िता व उसके नवजात का मंगलवार को ब्लड सैंपल एकत्र किया जायेगा. इसके लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सैंपल एकत्र करने के बाद इसे डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए रांची भेजा जायेगा. इस बात की पुष्टि सदर अस्पताल के पैथोलॉजी प्रभारी सह चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद वर्णवाल ने की है.

इससे पूर्व महिला थाना में दर्ज मामले की आइओ ने डीएनए जांच के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. कोर्ट से प्राप्त आदेश के बाद सिविल सजर्न को जांच के लिए आवेदन दिया गया था. मगर कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण दो दिन पूर्व ब्लड सैंपल लिया जाना संभव नहीं हो सका.

सिविल सजर्न द्वारा दोनों आरोपितों व मां समेत नवजात की फोटो आइडी प्रूफ की छाया प्रति बंदोबस्त कर ली गयी है. आइओ के अनुसार कोर्ट के निर्देश पर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति होनी है. दंडाधिकारी की मौजूदगी में डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version