एक घंटा का आज ट्रॉफिक ब्लॉक, कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन
संवाददाता,जसीडीह आसनसोल डीवीजन अंतर्गत सितारामपुर और आसनसोल के बीच गुरूवार को रेल लाइन में कार्य होने से एक घंटा का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के समय में कुछ परिवर्तन किया गया है. आसनसोल डीविजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि 20 नवंबर को आसनसोल और सितारामपुर के बीच रेल लाइन […]
संवाददाता,जसीडीह आसनसोल डीवीजन अंतर्गत सितारामपुर और आसनसोल के बीच गुरूवार को रेल लाइन में कार्य होने से एक घंटा का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के समय में कुछ परिवर्तन किया गया है. आसनसोल डीविजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि 20 नवंबर को आसनसोल और सितारामपुर के बीच रेल लाइन में कार्य होने के कारण दिन के 12.30 बजे से लेकर 13.30 तक ट्रॉफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण 18184 डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस के समय में 35 मिनट, 22643 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस के समय में 35 मिनट और 68056 टाटा-आसनसोल मेमू पैसेंजर के समय में 25 मिनट बढ़ाया गया गया है.